लखनऊ:बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. लखनऊ में निष्क्रान्त भूमि पर कब्जे को लेकर मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हजरतगंज पुलिस ने राजस्व व एलडीए से दर्ज कराई गई एफआईआर के संदर्भ में दस्तावेज मांगे हैं. डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद हम लगाए गए आरोपों के आधार पर सबूत जुटा रहे हैं. जिसके लिए राजस्व व एलडीए से दस्तावेज मांगे गए हैं. सबूत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर अब्बास व उमर के खिलाफ दस्तावेजों में हेरफेर करने व धोखाधड़ी करने के सबूत मिलते हैं, तो पुलिस अब्बास व उमर को गिरफ्तार करेगी.
गुरुवार को जिला प्रशासन व एलडीए की टीम ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम दर्ज निष्क्रान्त भूमि से कब्जा हटाते हुए अवैध बिल्डिंग के गिराने की कार्रवाई की. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, उमर अंसारी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल की तहरीर पर दर्ज की गई है. एफआईआर में मुख्तार अंसारी व उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर को धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोपी बनाया गया है.