लखनऊ: राजधानी में पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत सुबह-शाम घूमने वाले आमजन को पुलिस सुरक्षा देगी. इस अभियान का नाम नमस्ते लखनऊ है. इस अभियान के तहत सुबह-शाम टहलने वालों से पुलिस बातचीत करेगी. उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाएगी. यह अभियान एक मार्च से राजधानी में शुरू किया जाएगा.
हिंदूवदी नेता की हत्या के बाद से पुलिस सक्रिय
बीते दिनों राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर एक हिंदूवादी संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक नेता सुबह टहलने के लिए परिवर्तन चौक पहुंचे थे, जहां अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद राजधानी लखनऊ में सुबह शाम टहलने वाले लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए नमस्ते लखनऊ अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है.