लखनऊ:भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और बहू के मामले में पुलिस को अभी भी बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. जिसके बाद आयुष और बहू को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. दोनों को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं, कौशल किशोर के बेटे आयुष को सलाह देने वाले प्रॉपर्टी डीलर चंदन गुप्ता को पूछताछ के लिए बुलाया गया और नोटिस भेजी गई. लेकिन, वह अभी तक नहीं आया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
भाजपा सांसद के बेटे-बहू को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ - up bjp
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और बहू के मामले में पुलिस को अभी भी बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. जिसके बाद आयुष और उसकी पत्नी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. वहीं, आयुष के साले को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सांसद बहू की तहरीर पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बहू का कहना है कि पुलिस सांसद के दबाव में है. यही वजह है कि उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. दूसरी ओर, आयुष ने पत्नी पर एक युवक से दोस्ती का आरोप भी लगाया है. इंस्पेक्टर मड़ियाव के मुताबिक, आयुष ने पूरी घटना की जानकारी दी और बताया है कि उसे पीछे से गोली मारी गई थी. आयुष का आरोप है कि उसके साले आदर्श ने दो बार गोली चलाई थी. गौरतलब है कि आयुष ने पहले विरोधियों पर हमला करने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में पता चला था कि उसने खुद पर हमला कराने की साजिश रची थी. इस मामले में आदर्श को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
ये पूरा मामला
दरअसल, बीती 3 मार्च को आरोपित आयुष के ऊपर फायरिंग हुई थी. अपने बयान में सांसद पुत्र ने विरोधियों पर फायरिंग का आरोप लगाया था. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने तेजी से छानबीन शुरू की तो सामने आया कि सांसद पुत्र के कहने पर उसके साले आदर्श ने ही फायरिंग की थी. आदर्श ने पुलिस की पूछताछ में यह बात कबूल करते हुए बताया था कि आयुष ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग कराने की साजिश रची थी. जिसके बाद आयुष के साले को गिरफ्तार कर लिया गया था और असलहा भी बरामद कर लिया था. आयुष गिरफ्तारी के डर से ट्रामा सेंटर से फरार हो गया था.
इसके बाद आयुष ने हाइकोर्ट में अर्जी डाली थी. इसपर कोर्ट ने धारा 41ए के तहत आरोपित को नोटिस देकर पूछताछ करने के निर्देश दिए थे. आयुष पर मड़ियांव थाने में खुद पर हमला कराने व साजिश रचने की एफआइआर दर्ज है. वहीं आयुष की पत्नी ने भी सोमवार 15 मार्च को वीडियो वायरल कर सांसद कौशल किशोर के घर के सामने आत्महत्या का प्रयास किया था.