लखनऊ :चार दिन पहले राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया एजेंसी बेसिन में काम करने वाले पार्थ श्रीवास्तव के सुसाइड के मामले में सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने बुलाकर पूछताछ करने की बात कही. कहा कि इसमें अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.
वहीं, पुलिस को पार्थ श्रीवास्तव के 2 पेज के सुसाइड नोट में कुछ और नाम मिले हैं जिनसे भी पूछताछ होगी. बता दें की पिता की तहरीर पर 4 दिन बाद पार्थ श्रीवास्तव के दो वरिष्ठ सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं दोस्तों से यह भी जानकारी मिली कि पार्थ ने सुसाइड की रातभर उनसे चैटिंग की और अंत में गुड बाय भाई लिखा. अब पार्थ की आत्महत्या के बाद दोस्त और रिश्तेदार सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर पार्थ की कैंपेन चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें :यूपी : कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 30 घायल
पार्थ आत्महत्या मामले में दोनों आरोपी से होगी पूछताछ
इंदिरा नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव के आत्महत्या के बाद 2 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ. इसमें पुष्पेंद्र सिंह और शैलजा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. वहीं, सुसाइड नोट में अभय और महेंद्र के नाम का भी जिक्र है. सोमवार को दोनों सहयोगियों से पूछताछ की जाएगी. इस मामले को लेकर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
क्या था पूरा मामला
बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया देखने वाली कंपनी बेसिल के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, मरने से पहले पार्थ ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड कर दिया था.
हालांकि इस ट्वीट को बाद में किसी ने डिलीट कर दिया. सुसाइड नोट में पार्थ ने लिखा कि मेरी आत्महत्या एक कत्ल है. इसके जिम्मेदार साथ में काम करने वाले शैलजा और पुष्पेंद्र हैं. इसके बाद पिता की तहरीर पर इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.