लखनऊ : देश भर में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस जश्न में कोई भी खलल ना पड़े इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) ने राजधानी के लोगों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. राजधानी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया (Joint Police Commissioner Piyush Mordia) ने क्रिसमस और नए साल के दिन पार्टियों करने से लेकर गाड़ी चलाने तक के नियमों का हवाला देते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी नियम का उल्लंघन न किया जाए. अगर ऐसा होता है तो कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, ब्रेथ एनालाइजर से पुलिस ने यदि जांच की और वाहन चालक शराब पिए हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक स्थल में शराब ना पिएं. सड़क पर बाइक या कार से स्टंटबाजी न करें. अगर ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिना डीसीपी की परमिशन के कहीं पर भी कोई पब्लिक प्लेस पर पार्टी ऑर्गेनाइज नहीं की जाएगी.