उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल व क्रिसमस के जश्न में होश खोया तो होगी कड़ी कार्रवाई, लखनऊ पुलिस ने दी यह चेतावनी - नए साल

क्रिसमस और नए साल पर जश्न को लेकर लखनऊ पुलिस ने लोगों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा यातायात नियमों को पालन के साथ पार्टी के आयोजनों को लेकर सख्त हिदायत दी है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया के अनुसार कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

c
c

By

Published : Dec 24, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ : देश भर में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस जश्न में कोई भी खलल ना पड़े इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) ने राजधानी के लोगों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. राजधानी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया (Joint Police Commissioner Piyush Mordia) ने क्रिसमस और नए साल के दिन पार्टियों करने से लेकर गाड़ी चलाने तक के नियमों का हवाला देते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी नियम का उल्लंघन न किया जाए. अगर ऐसा होता है तो कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, ब्रेथ एनालाइजर से पुलिस ने यदि जांच की और वाहन चालक शराब पिए हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक स्थल में शराब ना पिएं. सड़क पर बाइक या कार से स्टंटबाजी न करें. अगर ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिना डीसीपी की परमिशन के कहीं पर भी कोई पब्लिक प्लेस पर पार्टी ऑर्गेनाइज नहीं की जाएगी.

इसके अलावा पार्टी में अतिरिक्त भीड़ न बुलाई जाए. सिर्फ जिनका पास जारी जारी किया गया है उन्हीं ही एंट्री दी जाए. पार्टी आयोजक पार्किंग, सुरक्षा और आसानी से एंट्री की व्यवस्था करें. पुलिस से सहायता के लिए डायल 112 या फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं. फॉग होने की स्थिति में फॉग लाइट का इस्तेमाल करें व शॉर्टकट और कच्चे रोड से दूरी बनाएं. अगर कोहरे के चलते लो-विजिबिलिटी है तो आगे चल रही कार की टेल लाइट्स को फॉलो करें. कोहरे की स्थिति में आगे चल रही कार से उचित दूरी बनाकर चलें. सुनिश्चित करें कि आपकी कार की खिड़की और विंडस्क्रीन पूरी तरह से साफ हो और इंडिगेटर क्रियाशील हों. गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें. हाईवे पर किसी भी हाल में गाड़ी पार्क ना करें.

यह भी पढ़ें : पांचवें दिन मिला गोमती नदी में डूबे युवक का शव, कार का होगा टेक्निकल मुआयना

ABOUT THE AUTHOR

...view details