उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः ट्रैफिक रूल का उल्लंघन कर रहे पुलिस वाले, बिना हेलमेट दौड़ा रहे बाइक

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आए है. शहर में दारोगा की गाड़ी की टूटी हुई नंबर प्लेट और पुलिसकर्मियों का बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने की शिकायत डीसीपी ट्रैफिक से की गई है.

lucknow news
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पुलिसकर्मी.

By

Published : Jun 13, 2020, 2:45 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी जनपदों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई होती है. जहां एक तरफ आम आदमी के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ही सरकार के द्वारा बनाए गए कानून का उल्लंघन करती नजर आ रही है.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पुलिसकर्मी.

नहीं सही होती नंबर प्लेट
राजधानी लखनऊ में ही पुलिस मुख्यालय स्थित है और वहीं पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किए जाने का मामला सामने आया है. सड़कों पर फर्राटा मार रहे पुलिस वाले ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर घूम रहे हैं. शहर में कई बार ऐसे पुलिसकर्मी दिख जाते हैं, जिनकी बाइक की नंबर प्लेट तक सही नहीं होती है. फिर भी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं.

बिना हेलमेट के भी चलते हैं पुलिसकर्मी
आईटी चौराहे के पास कई बार दारोगा बिना हेलमेट के ही निकल पड़ते हैं. आईटी चौराहा से आगे निकलते ही डालीगंज पुल के पास पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के दिख जाते हैं. कई बार तो फोन पर बात करते हुए निकल पड़ते हैं.

आम नागरिक पर होती है चालान की कार्रवाई
ऐसे में आम आदमी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर ऑनलाइन, ऑफलाइन चालान और शमन की कार्रवाई की जाती है. साथ ही कागज न दिखा पाने पर सीज की कार्रवार्ई की जाती है. ऐसे में जहां आम आदमी पर कठोर नियम लागू हैं, वहीं दूसरी ओर नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी इन नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं.

डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम का कहना है कि जो भी ट्रैफिक नियम आम आदमी के लिए लागू हैं, वही नियम पुलिस वालों पर भी लागू होते हैं. आम आदमी का चालान काटा जाता है. अगर पुलिसवाले ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं तो उन पर डबल जुर्माना लगाकर चालान काटा जाता है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना काल में कैदियों ने भी निभाई जिम्मेदारी, बनाए 2 लाख से अधिक मास्क और सैकड़ों पीपीई किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details