उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने रोका कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह, पार्टी के शहर अध्यक्ष को उठा ले गई थाने - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टर अभियान और 'सेवा सत्याग्रह' शुरू किया है. इस अभियान को चलते समय रविवार को पुलिस ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को पकड़ कर थाने भेज दिया. हालांकि कुछ देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया.

पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोका
पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोका

By

Published : Jun 8, 2020, 4:13 AM IST

लखनऊ:कांग्रेस के 'सेवा सत्याग्रह' को रोकने के लिए रविवार को पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने प्रदेश में सेवा सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने दीवारों पर पोस्टर लगाने का अभियान भी शुरू किया है. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय के गेट पर रोक दिया. वहीं दूसरी ओर पोस्टर लगाते समय पार्टी के शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को भी पुलिस पकड़कर थाने ले गई.

पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोका.

कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह

अजय कुमार लल्लू को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जेल भेजा गया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस ने शहर की दीवारों पर पोस्टर लगाने का अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही कांग्रेसियों 'सेवा सत्याग्रह' का भी ऐलान किया है. इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के पास जाकर उन्हें भोजन सामग्री वितरित करेंगे.

पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोका

रविवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता जब सेवा सत्याग्रह के लिए कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से राहत सामग्री लेकर निकलने लगे तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने के नाम पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के फोटो वाली टीशर्ट पहनकर नहीं जा सकते.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को भेजा थाने

दूसरी ओर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने जब हजरतगंज में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी से संबंधित पोस्टर लगा रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. सोशल डिस्टेंस का पालन न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले गई. हालांकि देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details