लखनऊ:कांग्रेस के 'सेवा सत्याग्रह' को रोकने के लिए रविवार को पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने प्रदेश में सेवा सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने दीवारों पर पोस्टर लगाने का अभियान भी शुरू किया है. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय के गेट पर रोक दिया. वहीं दूसरी ओर पोस्टर लगाते समय पार्टी के शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को भी पुलिस पकड़कर थाने ले गई.
कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह
अजय कुमार लल्लू को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जेल भेजा गया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस ने शहर की दीवारों पर पोस्टर लगाने का अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही कांग्रेसियों 'सेवा सत्याग्रह' का भी ऐलान किया है. इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के पास जाकर उन्हें भोजन सामग्री वितरित करेंगे.