उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकवाद को खत्म करने की पुलिस ने ली शपथ - लखनऊ की ख़बर

लखनऊ में पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद को कुचलने की शपथ ली. जीआरपी पुलिस कार्यालय पर एसपी सौमित्र यादव और पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जवानों को शपथ दिलाई.

आतंकवाद को खत्म करने की शपथ
आतंकवाद को खत्म करने की शपथ

By

Published : May 22, 2021, 9:56 AM IST

लखनऊः आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस ने इस विचारधारा को पनपने से पहले ही कुचल डालने की शपथ ली. जीआरपी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय से लेकर थाना, चौकी तक में जवानों को शपथ दिलाई. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया.

पुलिस ने ली शपथ

पुलिस जवानों ने ली शपथ

लखनऊ अनुभाग के जीआरपी एसपी सौमित्र यादव और पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने अपने कार्यालय में जवानों को शपथ दिलाई. दोनों ही अधिकारियों ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने-अपने कार्यालय में मातहतों को संबोधित करने के बाद शपथ दिलाई. पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने कहा कि दुनिया जिस बड़ी समस्याओं का सामना कर रही है, उनमें आतंकवाद सबसे बड़ी वजह है. आतंकवाद से भारत समेत कई देशों को नुकसान पहुंच रहा है. एसपी सौमित्र यादव ने बताया कि 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- NCERT पहली क्लास की कविता सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षकों ने बताया बेवजह का विवाद

निगोहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर ने पुलिस जवानों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई. शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम भारतवासी अपने देश के अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हैं. पुलिस के जवानों ने निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे. मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों को आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details