उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

By

Published : Mar 23, 2020, 11:38 PM IST

कोरोना वायरस के चलते लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बाद कुछ लोग लॉकडाउन में अपनी भूमिका नहीं निभा रहे हैं. लोग अनावश्यक घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं. पुलिस जगह-जगह पर नाका लगाकर आने-जाने वाले लोगों से सख्त पूछताछ की जा रही है. पुलिस अनावश्यक रूप से टहलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कर रही है.

लखनऊ में लॉकडाउन.
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई.

लखनऊ:कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ सहित 16 जिलों को लॉकडाउन घोषित किया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर टहल रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं. पुलिस प्रशासन ने भी लॉकटाउन को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. जगह-जगह पर नाका लगाकर आने-जाने वाले लोगों से सख्त पूछताछ की जा रही है. पुलिस अनावश्यक रूप से टहलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कर रही है.

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई.

22 मार्च को जनता कर्फ्यू सफल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने करोना के संक्रमण से बचने के लिए 16 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. वहीं जो सफलता जनता कर्फ्यू के समय दिख रही थी, वह लॉकडाउन में पूरी तरह फेल नजर आ रही है. लॉकडाउन को लखनऊ के निवासी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वे सड़कों पर अनावश्यक रूप से चहल-कदमी करते नजर आ रहे हैं. इसकी शिकायत प्रशासन में होने के बाद प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश में शिवराज बने विधायक दल के नेता, रिकॉर्ड चौथी बार सीएम बनेंगे

प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस जगह-जगह नाका लगाकर अनावश्यक रूप से सड़कों पर टहल रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस लॉकडाउन के निर्देशों को न मानने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details