उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रांस गोमती में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम - लखनऊ पुलिस कर रहे सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने अपराध को रोकने के लिए तमाम कोशिशे करना शुरू कर दिया है. इन तमाम कोशिशों से नतीजे भी अच्छे निकल कर सामने आ रहे हैं.

etv bharat
पुलिस कर रही अपराध को रोकने के लिए कड़े इंतजाम.

By

Published : Dec 6, 2019, 2:43 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. इसके बाद से पुलिस ने भी ऐसी अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए तमाम अभियान चलाए. बीट सिस्टम के तहत पोलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.

पुलिस कर रही अपराध को रोकने के लिए कड़े इंतजाम.

प्रशासन हुआ सख्त

  • ट्रांस गोमती क्षेत्र में पिछले दिनों तमाम चोरी, चैन स्नैचिंग, लूट जैसी घटनाएं सामने आई थी.
  • दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को कायम करने के लिए और पुलिस की बीट सिस्टम की व्यवस्था से सुधार भी हुए हैं.
  • पिछले दिनों ही तमाम घटनाओं को अनावृत भी किया गया.
  • हालांकि पहले की अपेक्षा अपराध कम भी हुए हैं.
  • ट्रांस गोमती क्षेत्र के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में शाम 4 बजे से 8 बजे तक चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर निगरानी करते हैं.
  • भीड़ वाले इलाकों और शराब की दुकानों के आसपास चौकसी कायम रखते हैं.
  • 9 बजे से मिडनाइट ऑपरेशन के तहत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहती है और 2 बजे से कदम परेड करती है.
  • सुबह स्कूल खुलते समय सभी स्कूलों पर पुलिस सिविल ड्रेस में अपराधियों पर नजर बनाए रखती है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: तांत्रिक विद्या से पैसा डबल करने का किया था वादा, वापस मांगने पर दी मौत

हमने पिछले दिनों हुई तमाम घटनाओं के अनावरण किए हैं. वहीं पिछले दिनों से अब घटनाएं कम देखने को मिली है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, हमने सभी थाना और चौकी इंचार्ज को अवगत करा दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें. इस बीच संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए. गश्त के दौरान पुलिस टीम मूवमेंट पर रहेगी तो संदिग्धों को पकड़ा भी जाएगा. शायद इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों पुलिस को कामयाबी मिली.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी, ट्रांस गोमती

ABOUT THE AUTHOR

...view details