उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस प्रशासन ने नए साल की तैयारियों के लिए कसी कमर - पुलिस ने नए साल पर कसी कमर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. इस दौरान एसएसपी ने जिले में सुरक्षा को लेकर थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है.

etv bharat
नए साल को लेकर प्रशासन सख्त.

By

Published : Dec 31, 2019, 5:49 AM IST

लखनऊ: एक दिन बाद नया वर्ष आने वाला है, उसको देखते हुए राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि समय-समय पर पेट्रोलिंग और गाड़ियों की चेकिंग होती रहनी चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस आदेश के बाद एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने गोमती नगर 1090 चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.

नए साल को लेकर प्रशासन सख्त.

नए साल पर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त
गाड़ियों की चेकिंग के साथ-साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेकिंग की जा रही है. जो भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया जाता है उसका तत्काल समय पर ही चालान कर दिया जा रहा है. साथ ही आगे से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत भी दी जा रही है. नए साल की तैयारियों को लेकर पुलिस महकमा सतर्क हो चुका है. कहीं भी किसी भी तरह की पार्टी में यदि हुडदंग पाया जाता है तो उन संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 31 दिंसबर को सुबह 11 बजे से होगा यूपी विधानसभा का विशेष सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details