उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का कराया जा रहा है सख्ती से पालन: एडीसीपी सुरेश चंद रावत

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. एक तरफ जहां बेवजह घूमने वालों को रोका जा रहा है. वहीं बिना मास्क वालों का चालान भी काटा जा रहा है.

lockdown in up
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : Jul 11, 2020, 1:15 PM IST

लखनऊ:पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर 55 घंटे का लॉकडाउन जो कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा इसको लेकर प्रदेश सरकार ने संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन का असर लखनऊ में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

वहीं जो कुछ लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकले हैं उनको पुलिस की ओर से रोककर पूछताछ की जा रही है. कुछ लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. राजधानी लखनऊ के आलमबाग चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. मौके पर मौजूद एडीसीपी सुरेश चंद रावत ने बताया केवल आवश्यक कार्य के लिए निकले हुए, जिसमें चिकित्सा या बैंक ड्यूटी और सरकारी कार्यों से निकले लोगों को जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी लोगों को रोककर उन्हें वापस किया जा रहा है. बिल्कुल अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का चालान भी काटा जा रहा है.

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त.

वहीं मास्क के बारे में पूछने पर एडीसीपी ने बताया मास्क पर विशेष तौर से ध्यान रखा जा रहा है. मास्क पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये किया गया है. वहीं जो लोग मास्क नहीं पहन रहे उन लोगों से मौके पर जुर्माना वसूला जा रहा है. उनको मास्क भी दिया जा रहा है और साथ ही मास्क का प्रयोग करने की अपील भी लगातार की जा रही है.

प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी थी, लेकिन उसके बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाया है. इस दौरान सभी ऑटो, टैंपो, सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था को 55 घंटे के लिए बंद कर दिया है. इसमें रेल और परिवहन सेवा भी शामिल है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details