लखनऊ:पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर 55 घंटे का लॉकडाउन जो कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा इसको लेकर प्रदेश सरकार ने संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन का असर लखनऊ में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
वहीं जो कुछ लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकले हैं उनको पुलिस की ओर से रोककर पूछताछ की जा रही है. कुछ लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. राजधानी लखनऊ के आलमबाग चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. मौके पर मौजूद एडीसीपी सुरेश चंद रावत ने बताया केवल आवश्यक कार्य के लिए निकले हुए, जिसमें चिकित्सा या बैंक ड्यूटी और सरकारी कार्यों से निकले लोगों को जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी लोगों को रोककर उन्हें वापस किया जा रहा है. बिल्कुल अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का चालान भी काटा जा रहा है.