लखनऊ:जनपद में सरोजनी नगर पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में पूरी तरह मुस्तैद है. नादरगंज इंडस्ट्रियल चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही है. इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. इसके साथ ही इसी रोड से टीएसएम मेडिकल कॉलेज के लिए भी रास्ता जाता है, जिसके कारण यह रोड लॉकडाउन के समय भी व्यस्त रहती है.
लखनऊ: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में मुस्तैद पुलिस - लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काट रही है.
लॉकडाउन का पालन कराने में मुस्तैद पुलिस
लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस फिलहाल कोई छूट नहीं दे रही है. पुलिसकर्मी ने बताया पहले चरण से भी अधिक सख्ती इस बार करने के आदेश हैं. देश में जिस प्रकार कोरोना महामारी बढ़ रही है, उसको देखते हुए लॉकडाउन का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है. कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं और मात्र घूमने के उद्देश से ही सड़कों पर निकल आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.