उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: लखनऊ में 200 गिरफ्तार, 3500 अज्ञात पर हुई FIR - lucknow news

CAA PROTEST हिंसक रूप लेता दिखाई दे रहा है. इसके चलते प्रदेश सरकार को कई जिलों में इंटरनेट की सेवाएं रोकनी पड़ी हैं. वहीं हिंसा के मामले में लखनऊ में गिरफ्तारी के साथ-साथ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

etv bharat
फाइल फोटो.

By

Published : Dec 21, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 12:22 PM IST

लखनऊ: CAA PROTEST ने अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 11 लोगों की जानें ले ली है. प्रदर्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त रखी गई है. प्रदेश के डीजीपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे मामले की अब तक की रिपोर्ट सौंपी है.

लखनऊ में गुरुवार, 19 दिसंबर को हुई हिंसा को लेकर अब तक 200 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 11 मुकदमों में 3,500 अज्ञात लोगों पर एफआईआर हुई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीजीपी ओपी सिंह परिवर्तन चौक चौराहे पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में हिंसा और आगजनी की घटनाओं पर राज्यपाल ने सीएम से मांगी रिपोर्ट

गुरुवार को CAA के विरोध में हुई हिंसा के बाद से अब तक लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में 6 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. वहीं लखनऊ में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई थी. इस हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं थी. लखनऊ के परिवर्तन चौक से लेकर हुसैनाबाद तक 3 घंटे से ज्यादा समय तक बवाल हुआ था. इसके साथ ही परिवर्तन चौक पर हिंसा भी हुई. इस हिंसा में दो पुलिस चौकियां फूंकी गईं, जगह-जगह पथराव हुए.

Last Updated : Dec 21, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details