उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे को मंडप से उठाकर थाने ले गई पुलिस, ये रही वजह - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक युवक को शादी के मंडप से उठा लिया. बताया जा रहा है कि युवक की पूर्व प्रेमिका ने पुलिस से उसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

दूल्हे को मंडप से उठाकर थाने ले आयी पुलिस
दूल्हे को मंडप से उठाकर थाने ले आयी पुलिस

By

Published : Apr 25, 2021, 9:40 AM IST

लखनऊ:राजधानी के गोमतीनगर में गुरुवार की शाम एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडप से दूल्हे को उठाकर थाने लेकर चली गई. घटना के बाद हंगामा खड़ा हो गया. वर-वधू दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए. थाने पहुंचे लोगों को पता चला कि युवक की पूर्व प्रेमिका ने उसके खिलाफ तहरीर दी है. उसने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस इस संबंध में दूल्हे और उसकी पूर्व प्रेमिका से देर रात तक पूछताछ करती रही.

इसे भी पढ़ें-अजीबोगरीब जिद्द : दूल्हे के चाचा को मिला छोटा कंबल तो लौटी बारात

ये है पूरा मामला-

पूरा मामला गोमतीनगर के विजयखंड का है. शादी समारोह में आए बारातियों के स्वागत के बाद जयमाल और खाना-पीना हुआ. फेरे लेने के लिए दूल्हा मंडप में पहुंचा ही था कि वहां पुलिस आ धमकी. पुलिस बिना कोई कारण बताए दूल्हे को थाने लेकर चली गई, जिसके बाद वर-वधू पक्ष के लोग परेशान हो गए. पहले समझा गया कि शायद कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर दूल्हे को हिरासत में लिया गया है. लेकिन बाद में पता चला कि दुल्हे की पूर्व प्रेमिका ने थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेशः शादी को उतावले 13 दुल्हों को लगाया चूना, पैसे लेकर दुल्हन फरार

बहकावे में आकर झूठी रिपोर्ट करायी थी दर्ज

वर-वधू दोनों पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. वहां पता चला कि दूल्हे की पूर्व प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की तहरीर दी है. पुलिस देर रात तक दूल्हे व आरोप लगाने वाली युवती से पूछताछ करती रही. एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव का कहना है लड़की ने अपना बयान दिया है. युवती ने कबूल किया है कि उसने लोगों के बहकावे में आकर मुकदमा दर्ज कराया था. वो किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहती. इसलिए उसको दूसरे दिन छोड़ दिया गया. युवती का 161 का बयान भी कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details