लखनऊ: राजधानी में प्रधानमंत्री की अपील का असर सड़कों और बाजारों पर दिखा. मलिहाबाद के लोगों का जमावड़ा हर वक्त बना रहता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान लोगों की जागरूकता और पुलिस की मुस्तैदी से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
लखनऊ: लॉकडाउन में दिखी पुलिस की सख्ती, पसरा रहा सन्नाटा - लखनऊ में लॉकडाउन
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में लोग अच्छी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. केवल जरूरी काम पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि हर सड़क चौराहों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
हर सड़क-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद
शहर के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन को पूरी तरह से पालन करवाने को लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारी और पुलिस सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दिए. यहां जरूरी काम से ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
प्रशासन घरों में रहने की कर रहा अपील
प्रशासन के निर्देशानुसार लोग निर्धारित शारीरिक दूरी और मुंह पर गमछा या मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. एसडीएम विकास कुमार सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सैयद नईम उल हसन, कोतवाल सियाराम वर्मा सहित काकोरी और माल की पुलिस सड़कों और बाजारों में निरंतर गश्त करते हुए, लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.