उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को लेकर पुलिस सख्त - कोविड 19 मामले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे. सोमवार को पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए.

violating lockdown.
लॉकडाउन का उल्लंघन.

By

Published : Apr 7, 2020, 6:02 AM IST

लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन घोषित किया है. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की थी, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए है. इसी के मद्देनजर राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने सोमवार को कानपुर रोड से फालतू सड़क पर घूम रहे लोगों पर सख्ती की. पुलिस की मुस्तैदी और सख्ती के कारण बेवजह घूम रहे अधिकतर बाइक सवार लोगों को वापस लौटना पड़ा.

बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग

लॉकडाउन के दौरान केवल सब्जी, राशन लेने जाने वाले और अस्पताल जाने वाले लोगों को ही घर से निकलने की छूट है, लेकिन इसके बावजूद तमाम लोग मौका पाते ही सड़क पर घूमने निकल पड़ते हैं. सोमवार को सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित हाइडिल नहर तिराहे पर पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती के साथ पेश आयी.

पुलिस ने बिना हेलमेट और बेवजह बाइक से घूमने निकल रहे लोगों को आगे नहीं जाने दिया. पुलिस ने चालान करने की धमकी दी तो ऐसे लोग वापस लौट गए. यह सिलसिला लगभग पूरे दिन जारी रहा. यहां से सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के अलावा दवा लेने व बैंक जाने वाले लोगों को ही निकलने दिया गया.

इसके अलावा पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी की वजह से एंबुलेंस वाहन व सब्जी खरीदने जाने वाले लोग ही यहां से निकल सके.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद में जुटा किन्नर समाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details