उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ टोल टैक्स पर किसानों का प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात - lucknow news

राजधानी लखनऊ में नेशनल हाईवे 30 पर किसान टोल टैक्स फ्री करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदर्शन स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है.

लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन
लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 6, 2021, 8:40 PM IST

लखनऊःएक तरफ देशभर में किसान कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ से प्रयागराज को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर किसान टोल टैक्स फ्री करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान यूनियन के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. टोल टैक्स पर कई थानों के साथ पीएसी के जवानों को भी तैनात किया है.

लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन.
किसानों ने दी चेतावनी
राजधानी लखनऊ को प्रयागराज से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर बने शेखपुर दखिना के टोल टैक्स पर सैकड़ों किसान टोल टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह टोल टैक्स पर तोड़फोड़ करेंगे. ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है. टोल टैक्स पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवानों को भी बुला लिया लया गया है.

कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात
टोल टैक्स पर बैठे किसानों के रोष को देखते हुए निगोहा थाने की पुलिस और आसपास के थानों के अतिरिक्त बल को बुलाया गया है. इसके साथ पीएसी बल भी स्थिति नियंत्रण करने के लिए पहुंच गई है. वहीं निगोहा के क्षेत्राधिकारी ईम उल हसन ने बताया कि फिलहाल किसानों के इस प्रदर्शन में कोई भी ऐसी चीज अब तक सामने नहीं आई है, जिससे स्थितियां बिगड़ने का संकेत मिले. एहतिहातन अतिरिक्त फोर्स को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details