लखनऊः विधानभवन परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं हो सका. राजभर अपने विधायकों के साथ विधानसभा आकर सरकार के खिलाफ धरना देने वाले थे. राजभर ने किसी वाहन के बजाय तांगे से आने की योजना बनाई थी. तांगा उनके आवास पर पहुंच भी गया था. लेकिन पुलिस ने पहुंचकर तांगे वाले को खदेड़ दिया. हालांकि ओमप्रकाश राजभर का अभी भी विधानसभा तक आने का प्रयास जारी है.
दूसरी तरफ विधानसभा प्रशासन ने विधान भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी द्वारों पर विधानसभा के सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. विधान भवन के आसपास पुलिस की भी मौजूदगी बढ़ा दी गई है.