उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर को पुलिस ने रोका, विधानसभा पहुंचकर करने वाले थे प्रदर्शन - लखनऊ समाचार

योगी सरकार के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज विधानसभा के बाहर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने उनको उनके आवास पर ही रोक दिया है. साथ ही उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

lucknow news
ओम प्रकाश राजभर.

By

Published : Jun 25, 2020, 11:57 AM IST

लखनऊः विधानभवन परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं हो सका. राजभर अपने विधायकों के साथ विधानसभा आकर सरकार के खिलाफ धरना देने वाले थे. राजभर ने किसी वाहन के बजाय तांगे से आने की योजना बनाई थी. तांगा उनके आवास पर पहुंच भी गया था. लेकिन पुलिस ने पहुंचकर तांगे वाले को खदेड़ दिया. हालांकि ओमप्रकाश राजभर का अभी भी विधानसभा तक आने का प्रयास जारी है.

दूसरी तरफ विधानसभा प्रशासन ने विधान भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी द्वारों पर विधानसभा के सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. विधान भवन के आसपास पुलिस की भी मौजूदगी बढ़ा दी गई है.

दरअसल, ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री थे. सरकार के साथ सामंजस्य नहीं बैठ पाने की वजह से वह सरकार से बाहर हो गए थे. पूर्व की भांति अभी भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार पिछड़ों, गरीबों, दलितों के साथ अन्याय का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होते ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने ऐलान किया था कि वह गुरुवार को सुबह 10:00 बजे विधानसभा के गेट नंबर सात पर पहुंचकर धरना देंगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें आने से ही रोक दिया है. वह विधानसभा तक नहीं पहुंच पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details