लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. अब तमाम छोटी-बड़ी पार्टियां राजनीति करने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन अभियान पार्टी ने महंगाई रोको यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई. बंधा रोड पर कई थानों की फोर्स ने बीच में ही यात्रा को रोक लिया. काफी देर कार्यकर्ताओं और पुलिस में कहा सुनी होती रही.
जन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजधानी लखनऊ से महंगाई रोको यात्रा की शुरुआत की. जैसे ही यह यात्रा 1090 चौराहे की ओर बढ़ी कई थानों की फोर्स ने यात्रा रोक ली. काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं में आगे जाने को लेकर तीखी बहस होती रही. हालांकि पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को बंधा पुल के पास रोक रखा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला लगातार आगे बढ़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी और कार्यकर्ताओं की एक न सुनी. आखिरकार ज्ञापन सौंपकर तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं को वापस लौटना पड़ा. यात्रा के दौरान काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि पुलिस ने जाम छुड़ाने के लिए सिपाहियों को तैनात कर दिया था.