उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AAP की तिरंगा रैली को पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं से हुई झड़प

लखनऊ में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया. इस दौरान तिरंग रैली निकालने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया. जिसके चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.

lucknow
'आप' की रैली को पुलिस ने रोका

By

Published : Jan 26, 2021, 10:22 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया. सभी विधानसभाओं में झंडारोहण किया गया. मलिहाबाद विधानसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण किया और मिष्ठान वितरित किया. राजधानी लखनऊ में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकालने की तैयारी की थी. लेकिन पुलिस ने तिरंगा रैली की अनुमति नहीं दी. प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैजल वारसी, प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह मक्कड़, महिला विंग की अध्यक्षा नीलम यादव, सुभाषनी मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों का दमन किया जा रहा है. देश में चल रहा किसान आंदोलन इसका उदाहरण है. किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने के वजाय किसानों के साथ सरकार दमनकारी नीति अपना रही है.

पुलिस ने नहीं निकलने दी रैली
प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित होने लगे थे. झंडारोहण के बाद बाइक रैली जैसे ही निकालने के लिए कार्यकर्ता कार्यालय से बाहर निकले. भारी संख्या में कार्यालय के बाहर खड़ी पुलिस ने सभी को रोक लिया और तिरंगा रैली को निकलने नहीं दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.

किसान आंदोलन का समर्थन
प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने बताया कि किसान आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने पूरा समर्थन किया. आप नेताओं को प्रयागराज में गिरफ्तार किया गया. अंजनी कुमार मिश्रा प्रदेश सचिव, सर्वेश यादव महासचिव प्रयागराज, सत्यम राय संघर्ष प्रदेश प्रवक्ता, यूथ विंग आकाश सिंह, ज्वाला प्रदेश सचिव, संजय पांडे प्रचंड प्रदेश महासचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही जनपद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details