उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एक्सप्रेस वे पर बनेगी पुलिस चौकी, एएसपी भी होंगे तैनात - police station will be built on yamuna expressway

गुरूवार को सीएम योगी ने अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को सड़क हादसों को रोकने के लिए रणनीति बनाने के लिये निर्देशित किया.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 12, 2019, 5:47 PM IST

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे से चिंतित सीएम योगी ने एक्सप्रेस-वे पर हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने एक्सप्रेस-वे पर तत्काल एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती करने और पुलिस चौकी की स्थापना करने के लिए कहा है.

एक्सप्रेस वे पर बनेगी पुलिस चौकी.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सड़क हादसों को रोकने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगरा एक्सप्रेस वे पर 10 पेट्रोलिंग तत्काल बढ़ा दी जाए. साथ ही एक्सप्रेस-वे पर एएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी को तत्काल तैनात कर वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराने और फर्राटा रफ्तार भरने वाले वाहन चालकों का चालान करने के भी निर्देश दिए.

एक्सप्रेस वे पर बनेंगे मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 15 बिंदुओं का एक पत्र भी जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ मिलकर चालकों के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे रेस्ट रूम बनाए जाएंगे. अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ घायलों के इलाज का एग्रीमेंट किया जाएगा. प्रत्येक 15 किलोमीटर पर डैम्पनर लगाया जाएगा, जिससे हादसों को रोका जा सके.

अवैध ढाबों पर चलेगा अभियान
एक्सप्रेस-वे पर ट्रामा सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही अवैध ढाबों पर पुलिस की मदद से अभियान चलाया जाएगा. उलटी दिशा में आने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हर 3 महीने पर सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी. मंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकी की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details