उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जनानी सेवा' के तहत संक्रमित गर्भवती महिलाओं को मिलेगा चिकित्सीय परामर्श

राजधानी लखनऊ की पुलिस ने कोविड संक्रमित गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए 'जनानी सेवा' की शुरुआत की. इसके तहत महिलाओं को दवा की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही हेल्पलाइन नंंबर के जरिए उन्हें गायनेकोलॉजिस्ट से चिकित्सीय परामर्श से जोड़ा जाएगा.

etv bharat
पुलिस कर रही मदद.

By

Published : May 14, 2021, 10:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने ‘जनानी सेवा’ की शुरुआत की है. एसआई अनूप मिश्रा ने निजी डॉक्टरों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की. इसके तहत गर्भवती महिलाओं की आर्थिक और मानसिक तौर पर मदद की जाएगी.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोरोना संकट में गर्भवती महिलाओं की मदद के पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. इस संकट की घड़ी में ‘आप एक दूजे का सहारा बनें’, इस उद्देश्य से सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने निजी डॉक्टरों का सहयोग लिया और ‘स्ट्रेस साॅल्यूशन्स’ की शुरुआत की, जिसका हेल्पलाइन नंबर (9918317707) है. इसके तहत कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला व शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से ‘जनानी सेवा’ की शुरुआत की गई. इसमें गर्भवती महिलाओं को घर बैठे गायनेकोलॉजिस्ट से जोड़ा जाएगा, ताकि वे उन्हें चिकित्सा परामर्श दे सकें.

अनूप मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में हर तबके को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती महिलाओं का अस्पताल में जाना खतरे से खाली नहीं है. इसके सेवा के तहत गर्भवती महिलाओं, असहाय, गरीब बुजुर्गों, बुजुर्ग महिलाओं को निःशुल्क जांच कराने और कोविड की दवाई आदि के साथ नैपकिन पैड दी जाएगी. इससे गर्भवती महिलाओं व उनके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों को सुरक्षित रखा जा सकेगा.

इस जनानी सेवा में तकरीबन 20 से अधिक डॉक्टरों को शामिल किया गया है. इस मुहिम में शामिल मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक द्वारा गर्भवती महिलाओं के तनाव को कम करने के लिए उन्हें मानसिक उपचार से संबंधित निःशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details