उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुस्तैद, नए साल पर लखनऊ की सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद - एसीपी विभूतिखंड

न्यू ईयर ईव को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकाल के खास निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया.

सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Dec 29, 2020, 8:54 PM IST

लखनऊ: न्यू ईयर ईव को लेकर राजधानी में पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंदर आने वाले मॉल, क्लब, होटल और बस अड्डा समेत रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार की शाम चेकिंग अभियान चलाया गया. एसीपी विभूतिखंड के नेतृत्व में ताज होटल की चेकिंग कराई गई. न्यू ईयर पार्टी के लिए गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं, जिसमें बम निरोधक दस्ता (बीडीटीएस), डॉग स्क्वॉड के साथ ही साथ भारी पुलिस बल ने यह चेकिंग अभियान चलाया.

राजधानी लखनऊ में नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में खास नजर
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर लगातार जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एसीपी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले शॉपिंग मॉल, क्लब, भीड़भाड़ वाले इलाकों और रेलवे स्टेशन के साथ ही बस अड्डों पर बम निरोधक दस्ते के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं. विभूति खंड, हजरतगंज, गोमती नगर और कैसरबाग को यह निर्देश खास तौर पर दिए गए हैं.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान 25 दिसंबर से लगातार चलाया जा रहा है. पुलिस टीम के साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा बाथरूम और हाइड लोकेशन की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शॉपिंग मॉल वालों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. अगर गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ बीमारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details