लखनऊ:राजधानी में मंगलवार को एक महिला ने भाजपा कार्यालय के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के थोड़ी देर बाद ही लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज की ओर से विधानसभा की ओर जाने वाली सभी महिलाओं को रोककर पर्स व झोले चेक करने शुरू कर दिए. पुलिस पर्स में ज्वलनशील पदार्थ न होना सुनिश्चित कराने के लिए चेकिंग कर रही थी.
लखनऊ: आत्मदाह की कोशिश के बाद पुलिस ने ली महिलाओं के पर्स की तलाशी - लखनऊ में महिला ने खुद को लगाई आग
लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने महिला के आत्मदाह की कोशिश के बाद हजरतगंज की तरफ से आने वाली सभी महिलाओं को पुलिस ने रोककर पर्स और बैग चेक करने लगी. वहीं मीडिया के कैमरों को देखकर पुलिस ने चेकिंग अभियान बंद कर दिया और जवाब देने से इंकार कर दिया.
मीडिया को देखकर बंद किया चेकिंग अभियान
मीडिया के कैमरे को देखकर पुलिस ने यह चेकिंग अभियान बंद कर दिया. यह चेकिंग किसके आदेश पर हुई, इस पर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है. आपको बता दें लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने मंगलवार दोपहर एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.