लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके धमकी देने वाले अमरपाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएचओ हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि 23 तारीख को एटा के रहने वाले अमरपाल ने डायल 112 पर मैसेज कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी.
सीएम योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - सीएम योगी को मिली धमकी
सीएम योगी आदित्यनाथ को मैसेज करके जान से मार देने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मैसेज में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर धमकी दी गई थी.
सीएम योगी
23 तारीख को अमरपाल ने फोन नंबर 9696755112 से डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. जानकारी के अनुसार, मैसेज में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर धमकाते हुए सरकार मिटा देने की बात कही गई थी. इसके बाद डायल 112 से सूचना मिलने के बाद अंजनी कुमार पांडे ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. कार्रवाई करते हुए एटा के अमरपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.