लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के कृषि भवन के पास स्थित रोहतास अपार्टमेंट में रोहतास ग्रुप के निदेशकों पीयूष रस्तोगी, अजय रस्तोगी, परेश रस्तोगी की संपत्ति की कुर्की शुक्रवार को की गई. कुर्की के दौरान मौके पर एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिंहा, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
जानकारी देते एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा. दर्ज हैं कई मामले
एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक राजधानी के कई थानों सहित अन्य जिलों में पीयूष रस्तोगी, अजय रस्तोगी, परेश रस्तोगी और अन्य कई साथियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी आरोपियों पर लोगों से पैसा लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. उन्होंने कहा पिछले काफी समय से ये सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस को तलाश है.
क्या है मामला
बता दें कि, बीती 11 जनवरी को रोहतास ग्रुप के निदेशक के घर के बाहर गोरखपुर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की थी.इन आरोपियों के खिलाफ डेढ़ साल पहले गोरखपुर के शाहपुर थाने में अस्पताल संचालक डॉ अवनीश राणा और उनकी पत्नी डॉ सोना घोष ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी.
मदनमोहन मालवीय मार्ग स्थित रोहतास ग्रुप के निदेशकों पंकज रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी और परेश रस्तोगी के घर पर गोरखपुर पुलिस ने डुगडुगी पिटवाई थी. इस दौरान आरोपियों को हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई भी आरोपी हाजिर नहीं हुआ है. जिसके बाद शुक्रवार को यह कुर्की की गई है.