लखनऊ: लखनऊ के कैंट स्थित कसाईबाड़ा इलाके में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद, इस इलाके को सील कर दिया गया है. सील करने के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिसकर्मियों पर संक्रमण का खतरा देखते हुए छावनी परिषद की तरफ से सदर बाजार चौकी और कैंट थाने पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिससे पुलिसकर्मी खुद को सैनिटाइज कर सकें.
लखनऊ: सील किए इलाकों में खुद को ऐसे सुरक्षित रखते हैं पुलिसकर्मी - लखनऊ
लखनऊ के कैंट स्थित कसाईबाड़ा को सील करने के बाद से ही, यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए सदर बाजार चौकी और कैंट थाने पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जो उन्हें 20 सेकेंड में फुल सैनिटाइज कर देती है.
self sanitized machine