उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - लखनऊ में अपराध

राजधानी लखनऊ के थाना पारा पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ है.

lucknow news
लखनऊ में अवैध तमंचा सहित युवक गिरफ्तार.

By

Published : Oct 25, 2020, 3:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है, जिसके बाद लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. पारा पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस (.315 बोर) के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक पारा स्थित तिकुनिया तिराहे पर उप निरीक्षक राजू सागर चेकिंग कर रहे थे, तभी पीआरवी वाहन 2770 पर मौजूद उपनिरीक्षक मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति अपने घर डिप्टी खेड़ा पर आया है. वह सूचनाकर्ता और माता-पिता से झगड़ा कर रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस के पहुंचते ही भागने का किया प्रयास
दावा है कि डिप्टी खेड़ा निवासी अभियुक्त नितेश तिवारी और शानू पुलिस के पहुंचते ही देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने घर के बाहर ही अभियुक्त को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से .315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को रात के 23:50 पर घर के सामने से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details