उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सोशल मीडिया की मदद से लखनऊ पुलिस ने किया सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या का खुलासा - सॉफ्टवेयर इंजीनियर

राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों पहले एक एचसीएल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है. हत्यारे आरोपी और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी

By

Published : Aug 27, 2019, 8:14 AM IST

लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित टेंपल रोड पर 23 जुलाई को हत्या हुई थी. यह हत्याकांड एचसीएल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गई थी. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात को अंजाम आरोपियों ने अवैध सम्बंध के कारण से दिया था. वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई बाइक और अवैध असलहा के साथ खोखा भी बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

जाने क्या है पूरा मामला

  • यह हत्याकांड का मामला 23 जुलाई का है.
  • आरोपी सुरेंद्र जयसवाल का मृतक शरद निगम की प्रेमिका से सम्बंध था.
  • इसी कारण से 23 जुलाई को एचसीएल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरद निगम की हत्या कर दी गई थी.
  • एसपी वेस्ट की सुपर 30 टीम ने इस घटना का खुलासा किया है.
  • वहीं एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी की तरफ से कई टीमें गठित की गई थी.
  • शरद निगम के घर से लेकर ऑफिस तक का रूट चेक किया गया था और रूट के सीसीटीवी भी खंगाले गए थे.

इसे भी पढ़े:- लखनऊः छापेमारी के दौरान पांच शातिर चोर गिरफ्तार

  • इससे पता चला कि एक बाइक शरद निगम का पीछा कर रही थी.
  • आरोपी सुरेंद्र जायसवाल महिला का पड़ोसी था और वह शरद निगम और महिला के सम्बंध से नाखुश था.
  • इस कारण सुरेंद्र जायसवाल ने अपने हेल्पर सूरज कुमार के साथ मिलकर शरद निगम का हत्या की थी.
  • एसएसपी कलानिधि ने बताया कि आरोपी ने उस युवती के साथ रह रहे तीसरे युवक के खिलाफ गोंडा के एक थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था.
  • पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम को एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से 20 हजार का इनाम भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details