लखनऊ: खिल उठे लोगों के चेहरे, जब पुलिस ने लौटाए खोये हुये मोबाइल फोन - 50 गुमशुदा मोबाइल बरामद
राजधानी लखनऊ में बुधवार को पुलिस ने लोगों के 50 खोये हुए मोबाइल बरामद कर सकुशल उनके हकदारों को वापस कर दिये. इस दौरान अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया.
पुलिस ने बरामद किये 50 गुमशुदा मोबाइल फोन
लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज थाने में पुलिस ने बुधवार को कई लोगों को उनके खोये हुये 50 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर सकुशल वापस किये हैं. वहीं पुलिस से अपने खोये मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया. बताया जा रहा है कि 50 मोबाइल राजधानी के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 40 हजार रुपये के करीब है.
एसपी सुरेश चंद रावत ने बताया
विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदा के सीधे और अन्य माध्यम से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जिन्हें सर्विलांस पर लगाकर बरामद किया गया और उनके मालिकों के हाथों सुपुर्द किया गया है. सभी लोगों को खोये हुए मोबाइल वापस पाकर खुश हैं. खोये मोबाइल फोन बरामद करने वाली सर्विलांस टीम को लखनऊ एसएसपी द्वारा अच्छे कार्य के लिये नकद पुरस्कार प्रदान करने की बात कही गई है.