लखनऊः सीजेएम मीरा गोठलवाल ने हत्या और लूट के आपराधिक मामले में निरुद्ध अभियुक्त फिरोज खान और कादर अनवर शेख को तीन दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है. इन अभियुक्तों की पुलिस कस्टडी रिमांड की यह अवधि 14 मार्च की सुबह नौ बजे से शुरू होगी. उन्होंने यह आदेश इस मामले के विवेचक की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है.
लखनऊः सुभाष गुप्ता हत्या मामले में अभियुक्तों की पुलिस रिमांड का आदेश
यूपी के लखनऊ में फर्म के कर्मचारी सुभाष चंद्र गुप्ता की हत्या मामले में सीजेएम कोर्ट ने अभियुक्तों को पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इस मामले में विवेचक ने अभियुक्तों से हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा और लूट की रकम आदि बरामद करने की बात कह कर रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी.
अभियुक्तों पर दिन दहाड़े लूट और हत्या करने का आरोप
विवेचक का कहना था कि अभियुक्तों से हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा और लूट की रकम आदि बरामद करानी है. बीते 6 मार्च को थाना चौक से संबंधित हत्या और लूट के इस मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. अभियुक्तों पर चौक इलाके में एक सुपारी फर्म के कर्मचारी सुभाष चंद्र गुप्ता की दिन-दहाड़े हत्या कर लाखों की नकदी लूटने का इल्जाम है. इस मामले की एफआईआर फर्म के मालिक राम निवास ने दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ेंः-लखनऊः मुख्तार अंसारी के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी