लखनऊ: राजधानी में 17 फरवरी को मड़ियांव थानांतर्गत एसबीआई कॉलोनी में रिटायर्ड बैंक कर्मी की नृशंस हत्या करने वाले हत्यारे की लखनऊ पुलिस ने फोटो जारी की है. साथ ही आम जनता से अपील की है, कि अगर आरोपी के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो वह पुलिस विभाग में तत्काल सूचना दे और इस पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाएगा.
मड़ियांव की एसबीआई कॉलोनी में 17 फरवरी को रिटायर्ड बैंक कर्मी ललित मोहन पांडेय की उनके ही घर पर नृशंस हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने रिटार्ड बैंक कर्मी की दोनों आंखें फोड़ने के बाद गला भी रेत दिया था. यह घटना उस वक्त हुई जब उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी. जैसे ही वह वापस लौटी तो अपने पति को मृत अवस्था में पाकर उनके होश उड़ गए. साथ ही इस घटना से इलाके में भी दहशत का माहौल है. जबकि आरोपी घटनास्थल के करीब लेग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
यह भी पढ़ें:BBAU : कैंपस में लगे कुलपति मुर्दाबाद के नारे, जानिए क्यों नाराज हैं छात्र
मड़ियांव इंस्पेक्टर वीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी है. इसी को लेकर आज आरोपी की तस्वीर सर्वजानिक की गई है और साथ ही अधिकारियों के नम्बर भी जारी किए है. कोई भी व्यक्ति इन नम्बरों पर कॉल कर सूचना दे सकता है. जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. जबकि उसको सम्मानित भी किया जाएगा.