लखनऊ:अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपको सचेत रहने की जरूरत है. लॉकडाउन के दौरान पिछले डेढ़ महीने में साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं.
अब तक कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं जिसमें डुप्लीकेट अकाउंट द्वारा पैसे मांगने पर लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं. बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद साइबर सेल की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका पालन कर लोग ऐसी ठगी से बच सकते हैं.
लॉकडाउन के दौरान तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पहले साइबर अपराधियों ने डुप्लीकेट अकाउंट बनाया. इसके बाद उस व्यक्ति की ओर से उसकी प्रोफाइल पर जुड़े हुए लोगों को मैसेज कर किसी कारणवश पैसे की डिमांड की. ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है. यहां पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के पीआरओ का डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड की गई. हालांकि जिससे डिमांड की गई उसने सुजीत पांडे के पीआरओ को फोन कर बातचीत की. इसके बाद इस ठगी का खुलासा हुआ.
पिछले डेढ़ महीने में ऐसी तमाम घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर लखनऊ साइबर सेल ने अपने टि्वटर अकाउंट, फेसबुक अकाउंट में इस संदर्भ में एडवाइजरी भी जारी की है. साइबर सेल की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि, वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फ्रेंड लिस्ट को प्राइवेसी लगाकर हिडन कर दें. जिससे कि ऐसे अपराधी आपके दोस्तों के बारे में जानकारी न जुटा पाएं.
-विवेक रंजन राय, एसीपी
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: पेट्रोल पंपों पर पसरा है सन्नाटा, खपत में आई भारी गिरवाट