लखनऊःबड़ा इमामबाड़ा में युवती की डांस के वीडियो पर शिया धर्मगुरुओं की नाराजगी के बाद शनिवार को हुसैनी टाईगर नामक संस्था ने राजधानी के चौक थाने पहुंचकर अज्ञात युवती के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. इमामबाड़े में नाचते पर युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
वायरल वीडियो में फिल्मी गाने पर थिरकती युवती की वीडियो वायरल होने के बाद से ही शुक्रवार को कई धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई है. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए परिसर में ऐसे कृत्य की रोकथाम के लिए स्पेशल ड्यूटी लगाने की मांग की है. वहीं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने बड़ा इमामबाड़ा में पर्यटकों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. धर्म गुरुओं की नाराजगी के बाद शनिवार से ही बड़े इमामबाड़े में सख्ती देखी गई. जिसके चलते बिना सर ढके किसी को भी इमामबाड़े में प्रवेश नहीं होने दिया गया. इसके साथ ही पूरे कपड़े और शरीर पूरा ढककर ही महिलाओं को एट्री दी गई. लखनऊ में हुसैनी टाईगर्स नामक संस्था ने धार्मिक भावनाएं आहत होने के आरोप में शनिवार को चौक थाने में अज्ञात युवती के खिलाफ तहरीर दी. चौक थाने में अज्ञात युवती के खिलाफ देर शाम मामला दर्ज कर लिया गया. युवती के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की 295 A धारा के तहत मामला दर्ज किया गया.