उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - गोसाईगंज पुलिस

लखनऊ में कई प्रधान पद प्रत्याशियों ने जीत के बाद विजय जुलूस निकाला. इस दौरान विजय जुलूस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और जुलूस निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

By

Published : May 4, 2021, 12:11 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक और गोसाईगंज ब्लॉक में जीत के बाद प्रत्याशियों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं आला अधिकारियों की नजर वायरल वीडियो पर पड़ते ही वो हरकत में आ गए. इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

चार पहिया और दो पहिया वाहनों से निकाली गई रैली

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव में प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों से रैली निकाली. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोसाईगंज पुलिस ने आला अफसरों को फटकार लगाते हुए जांच के निर्देश दिए. इसके बाद उप निरीक्षक ने विजय जुलूस निकालने वाले प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके बाद प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया.

हर दूसरे प्रत्याशी ने निकाला विजय जुलूस

बता दें कि यह एक प्रत्याशी द्वारा निकाला गया जुलूस नहीं, बल्कि मोहनलालगंज और गोसाईगंज ब्लॉक के अंतर्गत जीतने वाले लगभग हर दूसरे प्रत्याशी ने विजय जुलूस निकाला तो वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी नजर आई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

इसे भी पढ़ें-विजय जुलूस की 'बेला', कहीं कोरोना न कर दे 'खेला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details