लखनऊ :राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक और गोसाईगंज ब्लॉक में जीत के बाद प्रत्याशियों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं आला अधिकारियों की नजर वायरल वीडियो पर पड़ते ही वो हरकत में आ गए. इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
चार पहिया और दो पहिया वाहनों से निकाली गई रैली
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव में प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों से रैली निकाली. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोसाईगंज पुलिस ने आला अफसरों को फटकार लगाते हुए जांच के निर्देश दिए. इसके बाद उप निरीक्षक ने विजय जुलूस निकालने वाले प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके बाद प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया.