लखनऊःप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन शनिवार सुबह 10 जिलों में हुआ. परीक्षा के लिए करीब 6.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान सॉल्वर गिरोह पर एसटीएफ भी निगाह रख रही है. लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ व वाराणसी के कुल 335 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. रविवार को भी परीक्षा का आयोजन होना है.
10 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा - 335 परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा हुई. कुल 335 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया.
आधार कार्ड लाना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य था. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे के बायोमेट्रिक लिए गए. कोरोना से बचाव के मद्देनजर एक कमरे में केवल 24 अभ्यर्थी बैठाए गए. तीनों पदों की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. हर परीक्षा केंद्र में एक निरीक्षक को बतौर प्रभारी तैनात किया गया है.