उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती बोर्ड ने बढ़ाई तीन पदों पर आवेदन की तिथि

पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 जून कर दिया है. इसके पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई थी.

पुलिस भर्ती बोर्ड
पुलिस भर्ती बोर्ड

By

Published : May 25, 2021, 2:38 AM IST

लखनऊ: कोरोना के बीच युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस विभाग में पीएससी में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9,534 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 जून हो गई है. इसके पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई थी, लेकिन कोरोना के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

किसके कितने हैं पद

इन रिक्त पदों में सब इंस्पेक्टर के 9027 पद शामिल है. वहीं प्लाटून कमांडर के 484 पद और अग्निशमन विभाग में 23 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम का पूर्वांचल दौराः वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक

आवेदन की तिथि बढ़ाई
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस विभाग में पीएसी में सब इंस्पेक्टर , प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी के 9534 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए थे. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है. कोविड-19 महामारी के कारण अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे और साइबर कैफे बंद होने से भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details