उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस को मिले और 3,295 सिपाही, भरे गए सीधी भर्ती-2013 के खाली पद - सीधी भर्ती-2013

पुलिस विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीधी भर्ती-2013 में खाली रह गए 3,295 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने खाली रह गए 3,295 पदों पर चयन के लिए आदेश दिए थे.

पुलिस मुख्यालय

By

Published : Nov 12, 2019, 8:50 AM IST

लखनऊ: वर्ष 2013 में आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर आयोजित की गई सीधी भर्ती में 3,295 पद खाली रह गये थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सीधी भर्ती में खाली रह गए 3,295 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस भर्ती के तहत आरक्षी नागरिक सुरक्षा के 1895, पीएसी के 615, फायरमैन के 785 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी की गई है.

पुलिस विभाग ने पूरी की 2013 की सीधी भर्ती.

कोर्ट ने दिया था आदेश
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 3,295 रिक्त पदों को भरने की चयन प्रक्रिया बोर्ड द्वारा पूरी कर ली गई है, जिसमें 3,295 रिक्त पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी पाए गए हैं. चयन सूची आरक्षण में दिये गये प्रावधानों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार अभ्यर्थियों को पदों का आवंटन किया गया है.

चल रही है 49,568 अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया
इसके अतिरिक्त 49,568 अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. प्रचलित प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की दौड़ का आयोजन नवंबर माह में कराया जाएगा. जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में इस भर्ती प्रक्रिया के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -बदायूं: खंडहर में मिली नवजात बच्ची, पुलिस बनी लावारिस बच्ची की मां

वहीं दूसरी ओर जेल वार्डन, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस के 5,805 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कार्यदाई संस्थाओं का चयन हो गया है. 5,805 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे. इसी के साथ ही उपनिरीक्षक नागरिक सुरक्षा-2018 के पदों पर भी चयन प्रक्रिया के लिए कार्यदाई संस्था की चयन प्रक्रिया जारी है.





ABOUT THE AUTHOR

...view details