लखनऊ: सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला 21 वर्षीय गौरांग गुप्ता अपने पिता की डांट से नाराज होकर गुरुवार की शाम को घर छोड़कर चला गया. काफी समय बीत जाने पर जब गौरांग घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. तहरीर मिलने के कुछ घंटे में आलमबाग के पूर्वी रेलवे ट्रैक लाइन पुल के नीचे से पुलिस ने गौरांग को सकुशल बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर किया.
पिता की डांट से घर छोड़कर गायब हुआ बेटा, पुलिस ने किया बरामद - sahadatganj thana lucknow
राजधानी लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था. इसकी शिकायत युवक के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को ढूंढकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानें पूरा मामला
लखनऊ के सहादतगंज के मातादीन मोहल्ले के रहने वाले गौरांग गुप्ता को किसी बात को लेकर उसके पिता ने डांट लगाई थी. इसके बाद बेटा घर छोड़ कर चला गया. पिता ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसके दादा जी की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते गौरांग तनाव में चल रहा था. पिता ने सहादतगंज पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल गौरंग गुप्ता को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गठित की. पुलिस ने चंद घण्टों के अंदर बेटे को सकुशल बरामद कर पिता के सुपुर्द किया.
इंस्पेक्टर सहादतगंज ने बताया कि गौरांग गुप्ता के मोबाइल को ट्रेस करते हुए हम उस तक पहुंच गए. गौरांग आलमबाग के पूर्वी रेलवे ट्रैक लाइन के पास पुल के नीचे बैठा मिला. गौरांग ने बताया कि 3 दिन पहले उसके दादा का स्वर्गवास हो गया था. अब मुझे भी अपने दादा जी के पास जाना है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गौरांग को परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है.