लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग से शुक्रवार शाम घर से नाराज होकर गई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. इन दोनों को आरडीएसओ रेलवे कॉलोनी में तीन युवकों ने बंधक बनाकर रखा था. तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊः घर से नाराज होकर गईं नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद
राजधानी लखनऊ की पीजीआई पुलिस ने शुक्रवार शाम घर से नाराज होकर गई दो नाबालिग लड़कियों को शनिवार देर रात सकुशल बरामद कर लिया. दोनों लड़कियों को लखनऊ के आरडीएसओ रेलवे कॉलोनी में तीन युवकों ने बंधक बनाकर रखा था.
बताया जा रहा है कि तेलीबाग गांधीनगर की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां घर से नाराज होकर शुक्रवार शाम को कहीं चली गई थीं. काफी ढूंढ़ने के बाद जब दोनों लड़िकियां घरवालों को नहीं मिलीं तो परिजनों ने पीजीआई थाने में लड़कियों के गुम होने की सूचना दी. इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने लड़कियों की खोजबीन के लिए तुरंत कई टीमें बनाईं. अपने-अपने स्तर से खोजबीन में टीमों को तुरंत आदेशित किया. शनिवार देर शाम इंस्पेक्टर पीजीआई को मुखबिर ने सूचना दी कि गायब हुई लड़कियां आरडीएसओ रेलवे कॉलोनी में जान मोहम्मद के सरकारी आवास में बंद हैं.
इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बताई गई जगह पर पहुंच कर छापा मारा तो दोनों लड़कियां वहां सकुशल मिल गईं. केके मिश्रा ने बताया कि लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि आलमबाग से तीन अपरिचित युवक दोनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और बंधक बना लिया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक बंटी टेकचंदानी पुत्र सुरेश कुमार चंदानी आलमबाग, दूसरा सिवा मेसी पुत्र दिनेश कुमार मानक नगर और तीसरा पुनीत मेदियानी पुत्र स्वर्गीय राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.