उत्तर प्रदेश: मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने वसूले 6.52 करोड़ रुपये - कोरोना टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में नया लक्ष्य हासिल किया है. प्रदेश में पहली बार सोमवार को एक दिन में 30,329 कोरोना सैंपल की जांच की गई. मुख्यमंत्री का जोर है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच हो. ताकि कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके.
लखनऊ:अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में नया लक्ष्य हासिल किया है. प्रदेश में पहली बार सोमवार को एक दिन में 30329 सैंपल की जांच की गई. मुख्यमंत्री का जोर है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो. प्रदेश में मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 6.52 करोड़ रुपये की वसूली की गई है. इसलिए 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' के साथ लोगों को जीना होगा. जो लोग अनलॉक व्यवस्था का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी तक मास्क नहीं लगाने पर पहले दो बार 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था. उसे बढ़ाकर अब 500 रुपये किया जा रहा है. जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
एक दिन में एक हजार 346 कोरोना के नए मामले
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक हजार 346 नए मामले आए हैं. इस समय कोरोना के एक्टिव 9514 केस हैं. जो लोग संक्रमण के पश्चात उपचारित होकर ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या 19 हजार 627 है. संक्रमित लोगों में से अभी तक राज्य में 827 लोगों की मृत्यु हुई है. इस समय 9530 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस समय 4,044 लोग रखे गए हैं. इनके सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है. कल प्रदेश 30 हजार 329 सेम्पल की कोरोना टेस्टिंग की गई है. अब तक नौ लाख 22 हजार 49 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है.
61 हजार वाहन सीज, 40 करोड़ का जुर्माना
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन और अनलॉक व्यवस्था को तोड़ने पर धारा 188 के अंतर्गत अब तक 85 हजार एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दो लाख 19 हजार 995 लोगों को नामजद किया गया है. लगभग 61 हजार वाहन सीज करके 40 करोड़ 68 लाख रुपये की धनराशि वसूल की गई है. कालाबाजारी में 733 एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं. फेक न्यूज़ के 1714 मामले संज्ञान में लिए गए हैं. आज प्रदेश में हॉटस्पॉट के क्षेत्र 3027 हैं. करीब 50 लाख लोग इन क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं.
मास्क नहीं लगाने वालों से साढ़े छह करोड़ वसूले
इसके साथ-साथ धारा 188 के अंतर्गत इस सप्ताह 64 हजार 340 मामलों में अभियोग पंजीकृत किये गए हैं. इसी के साथ-साथ मास्क नहीं लगाने पर महामारी के 15(3) के अंतर्गत एक लाख 70 हजार 838 एफआईआर दर्ज की गई. मास्क नहीं लगाने के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान छह करोड़ 52 लाख रुपये जुर्माने की राशि जमा कराई गई है. इसी के अंतर्गत महामारी अधिनियम धारा 15(4) के अंतर्गत जुर्माने की राशि एक करोड़ 45 लाख रुपये की हो गयी है.