उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने महज 16 घंटे में सकुशल किया बरामद - गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने बरामद किया

लखनऊ जिले की कृष्णा नगर और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घर से गुमशुदा नाबालिग को महज 16 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस कमिश्नर ने गठित टीमों को उत्साह वर्धन हेतु 5,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.

लखनऊ न्यूज.
लखनऊ न्यूज.

By

Published : Dec 19, 2020, 3:56 AM IST

लखनऊःराजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र हरिओम नगर में नाबालिग लड़की अपने घर से 16 दिसंबर को गायब हो गई थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना 18 दिसंबर को पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सोमेन वर्मा पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा तत्काल सर्किल कृष्णा नगर के समस्त पाली गांव को तुरंत टेलर किया गया. क्षेत्र के समस्त पार्क टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. साथ ही अपनी सर्विलांस टीम वर्क थाना स्तर पर टीमों का गठन कर पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित कर लड़की की सकुशल बरामदगी हेतु सघन तलाशी अभियान प्रारंभ कराया गया.

इस अभियान की पल-पल की जानकारी स्वयं सोमेन वर्मा पुलिस उपायुक्त द्वारा दी जा रही थी. समुचित दिशा निर्देश अपर पुलिस आयुक्त मध्य और सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर को दिए जा रहे थे. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ महोदय संपूर्ण घटना के सभी पक्षों पर स्वयं सतर्क दृष्टि रखे हुए थे. उनके द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए जा रहे थे. रात्रि होने के बाद भी सर्च ऑपरेशन को बिना रुके चलाया जा रहा था. फिर कृष्णा नगर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने महज 16 घंटे में लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. कृष्णा नगर पुलिस ने लड़की के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details