लखनऊः थाना विभूति खंड क्षेत्र के बड़ा भरवारा के रहने वाले परिजनों ने 13 वर्षीय बच्चे की गुमशुदा होने की सूचना विभूति खंड पुलिस को दी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद घंटों में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के माध्यम से बच्चे को खोज निकाला. इसके बाद पंकज को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अपने बच्चे को सकुशल पाकर विभूति खंड पुलिस को बहुत धन्यवाद दिया.
लखनऊः गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में किया बरामद - विभूति खंड पुलिस
राजधानी लखनऊ की पुलिस हर रोज स्मार्ट होती जा रही है. शनिवार को विभूति खंड थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके चंद घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.
राजधानी के कमिश्नरी सिस्टम की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. बताया जा हा है कि थाना विभूति खंड के बड़ा भरवारा का रहने वाला पंकज (13) शनिवार को गायब हो गया था. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस ने जांज शुरू की और कुछ घंटे के अंदर ही बच्चे का पता चल गया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया.
विभूति खंड थाना प्रभारी रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि आज 13 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी को लेकर उनके परिजनों द्वारा पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गई थी. इसको संज्ञान में लेते हुए बच्चे को खोजने के लिए टीम बनाई गई थी. टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे को चंद घंटों में सकुशल बरामद कर लिया और उनके परिजनों को सौंप दिया.