उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरणकर्ता के गिरफ्त से मुक्त हुई नाबालिग किशोरी, पुलिस को ऐसे मिली सफलता - रंजीत निवासी बुद्ध बिहार थाना चिनहट लखनऊ

लखनऊ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अगवा की गई बच्ची को सकुशल बरामद किया है.

पुलिस ने नाबालिग किशोरी को  किया बरामद
पुलिस ने नाबालिग किशोरी को किया बरामदपुलिस ने नाबालिग किशोरी को किया बरामद

By

Published : May 30, 2021, 12:03 PM IST

लखनऊ:राजधानी के गोमतीनगर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसे भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अगवा की गई बच्ची को सकुशल बरामद किया है. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर मिठाई वाले चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपहरकर्ता

पुलिस उपायुक्त पूर्वी एस.एम कासिम आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत है और वह चिनहट थाने के बुद्ध बिहार का रहने वाला है. आरोपी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. गोमतीनगर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिक लड़की को सकुशल छुड़ा लिया है.

इसे भी पढ़ें:Lucknow University: छात्र कर सकेंगे लाइब्रेरी से लेकर लैब तक में इंटर्नशिप, इस स्कीम का मिलेगा फायदा


परिजनों ने नामजद दर्ज कराया था मुकदमा
पुलिस उपायुक्त पूर्वी के मुताबिक, गोमतीनगर के चमरहि के रहने वाले परिजनों ने बताया कि नाबलिग किशोरी को कुछ दिन पूर्व रंजीत बहला फुसलाकर भगा ले गया, जब इसकी सूचना परिजनों को हुई तो उन्होंने रंजीत के खिलाफ नामजद शिकायत थाने पर दर्ज कराई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी रंजीत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ अन्य धराओं में मुकदमा पंजिकृत किया गया था, तभी से अहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. जिसमें आज सफलता मिली है. अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहरण की गई किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details