लखनऊ:हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर जिस चाकू से हत्या की गई थी. उस चाकू को लखनऊ पुलिस ने खालसा इन होटल के कमरा नंबर G-103 से बरामद कर लिया है. बता दें कि पुलिस का कहना है कि इसी चाकू से कमलेश तिवारी का गला रेता गया था.
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके आवास के पहली मंजिल पर शुक्रवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारे खालसा इन होटल में ही ठहरे थे. कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद वापस होटल पहुंचे थे. होटल में कुछ मिनट रहने के बाद दोनों हत्यारे कमरा खालीकर वहां से फरार हो गए.