उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद - लखनऊ पुलिस

कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस एक के बाद एक नए खुलासे कर रही है. दरअसल हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की जिस चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस ने उस चाकू को खालसा इन होटल के कमरा नंबर G-103 से बरामद कर लिया है.

हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद.

By

Published : Oct 20, 2019, 7:34 PM IST

लखनऊ:हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर जिस चाकू से हत्या की गई थी. उस चाकू को लखनऊ पुलिस ने खालसा इन होटल के कमरा नंबर G-103 से बरामद कर लिया है. बता दें कि पुलिस का कहना है कि इसी चाकू से कमलेश तिवारी का गला रेता गया था.

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके आवास के पहली मंजिल पर शुक्रवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारे खालसा इन होटल में ही ठहरे थे. कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद वापस होटल पहुंचे थे. होटल में कुछ मिनट रहने के बाद दोनों हत्यारे कमरा खालीकर वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- CM योगी से मिलने के बाद बोलीं कमलेश तिवारी की मां, नहीं मिला इंसाफ...तो उठा लूंगी तलवार

पुलिस को होटल की तरफ से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध 17 अक्टूबर की देर रात यहां रूकने आए थे. तब पुलिस वहां पहुंची और खालसा इन होटल के बेसमेंट में कमरा नम्बर G-103 की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने वह चाकू बरामद कर लिया है, जिससे कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details