लखनऊ: 7 वर्षीय अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सात वर्षीय अगवा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की. बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 15,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की.
लखनऊः बीते 21 तारीख की शाम को एक सात वर्षीय बच्चे को किसी शख्स ने अगवा कर लिया था. अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक साथ ले जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने बच्चे को मारने के उद्देश्य से अपहरण किया था. युवक के बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची तो बच्चा वहां मौजूद था. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चा अभी खतरे से बाहर है.
- पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने सात वर्षीय बच्चे को टॉफी दिलाने के नाम पर अगवा कर लिया था.
- परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
- सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
- पुलिस की इस कामयाबी के लिए एसएसपी ने बच्चे को बरामद करने वाली टीम को 15,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.