उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर से नाराज होकर गायब हुई बच्ची को पुलिस ने किया बरामद - लापता हुई बच्ची

लखनऊ के निगोहा थाने की पुलिस ने घर से नाराज होकर गुम हुई बच्ची को चंद घण्टो में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची परिजनों से नाराज होकर कहीं चली गई थी.

लखनऊ न्यूज.
लखनऊ न्यूज.

By

Published : Mar 1, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊःजिले के ग्रामीण क्षेत्र की निगोहा पुलिस के सराहनीय कार्य से पूरे क्षेत्र में वाहवाही हो रही है. दरअसल आज सोमवार की शाम को निगोहा थाना अंतर्गत सुवासा कुमारी पुत्री भैयादीन जो कि पथाई का कॉम करते है. वह झारखण्ड के रहने वाले हैं. इनकी पुत्री परिजनों से नाराज होकर कहीं चली गई. परिजनों ने आस पास तालाश की मगर बेटी का पता नहीं चला. फिर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में जाकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

क्षेत्राधिकारी निगोहा नैमुल हसन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद लड़की को सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल एक टीम बनाकर रवाना किया गया. थाने से गठित टीम ने बच्ची को बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बेटी को दोबारा अपने पास पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. परिजनों ने पुलिस टीम को नम आंखों से धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details