लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र से शुक्रवार की शाम 13 वर्षीय गुम हुई मूक-बधिर बच्ची को पुलिस ने दस घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. गुम हुई बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे.
शाम को चली गई थी घर से
लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र से शुक्रवार की शाम 13 वर्षीय गुम हुई मूक-बधिर बच्ची को पुलिस ने दस घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. गुम हुई बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे.
शाम को चली गई थी घर से
आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रमाबाई चौकी क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची शुक्रवार शाम घर से कहीं चली गई थी. बच्ची के परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद आशियाना थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम टीम गठित कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी.
खिल उठे परिजनों के चेहरे
दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुम हुई बच्ची को पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित स्वरूप चंद खेड़ा के पास से सकुशल बरामद कर लिया. गुम हुई बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. बच्ची के परिजनों ने पुलिस की खुब तारिफ की.