उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में लापता 3 बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले तीन बच्चे मां के डांटने पर घर छोड़कर चले गए थे. घर वालों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे नहीं मिले. पुलिस ने महज 3 घंटे में बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है.

etv bharat
पुलिस ने महज 3 घंटों में बच्चों को बरामद किया.

By

Published : Jul 31, 2020, 4:15 AM IST

लखनऊ:आशियाना थाना क्षेत्र के रुचि खंड के रहने वाले तीन बच्चे मां की डांट से घर छोड़कर चले गए थे. घर वालों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे नहीं मिले. घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को 3 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया.

आशियाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने घर से गए तीन नाबालिग बच्चों को महज 3 घंटे में ढूंढ निकाला. रुचि खंड शारदा नगर के रहने वाले राकेश शर्मा ने गुरुवार को शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना दी थी कि हमारे तीन बच्चे घर से मां की डांट से नाराज होकर कहीं चले गए हैं. काफी ढूंढा पर कुछ पता नहीं चल रहा है.

एसएचओ आशियाना संजय राय ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी. डीसीपी पूर्वी व एसीपी कैंट के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय राय द्वारा तत्काल सात टीमों का गठन किया गया. दिशा-निर्देश देते हुए एक टीम को सीसीटीवी कैमरा देखने में लगाया गया. दो टीमों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. सर्विलांस संबंधित जानकारी के लिए टीमों को लगाया गया.

इंस्पेक्टर आशियाना ने तलाशी और चेकिंग अभियान प्रारंभ किया. वायरलेस सेट के माध्यम से पूरे जनपद में उक्त गुमशुदा तीनों बच्चों के विषय में जानकारी देते हुए पॉली गन मोबाइल को चेकिंग के लिए अलर्ट किया गया. काफी मेहनत के बाद इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय की मेहनत रंग लाई. तीनों बच्चों को महज 3 घंटे में प्रियम क्रॉसिंग के पास से सकुशल बरामद किया गया. बरामद किए गए तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details